HUAWEI Mate XT दुनिया का पहेला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन जाने कीमत XXX,990/-

HUAWEI Mate XT Price

HUAWEI कपनी ने दुनिया का पहला तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन HUAWEI Mate XT लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि यह पूरी तरह खुलने के बाद एक टैबलेट की तरह बन जाता है। आपको बता दें कि ट्राई-फोल्ड तकनीक इससे पहले टेक्नो ब्रांड ने भी दिखाई थी। लेकिन हुआवई कंपनी को आम ग्राहकों तक पहुंचने में सफल हुआ है।स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ आता है ब्लैक और रेड,आइए आगे कीमत और स्पेसिफिकेशन की फुल डिटेल जानते हैं।

HUAWEI Mate XT

HUAWEI Mate XT: Display

HUAWEI Mate XT Display

स्मार्टफोन तीन बार ओपन करने पर 10.2 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिले वाला है। दुनिया का यह अब तक सब से बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। इसके यूनिक डिजेनिग के चलते सिंगल स्क्रीन : 6.4 इंच , दुअल स्क्रीन : 7.9 इंच ,ट्रिपल स्क्रीन : 10.2 इंच स्क्रीन में भी बदला जा सकता है। कंपनी ने इस पर LTPO अडैप्टिव रिफ्रेश रेट,2232 x 3184 रिजॉल्यूशन,120HZ रिफ्रेश रेट , 240Hz टच सैंपलिंग रेट तथा OLED पैनल दिया ।

HUAWEI Mate XT: Storege

HUAWEI Mate XT Storege

स्मार्टफोन मे स्टोरेज की बात करे तो इसमे तीन तरह का स्टोरेज देखने को मिलने वाला है। जिसमें 16GB रैम के साथ 256GB, मिड मॉडल 16GB+512GB,,टॉप मॉडल 16GB+1TB दिया है |

HUAWEI Mate XT: Prosessor

HUAWEI Mate XT Processor

परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन मे ऑक्टा कोर Kirin 9000 चिपसेट लगाया है।। इसके अलावा यह 2.3Ghz की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इसके साथ ही लटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम HarmonyOS v4.2 पर काम करता है |

HUAWEI Mate XT: Camera

HUAWEI Mate XT Camera

 फोन मे कैमरा की बात करे तो इस मे कैमरा सिस्टम में वाइड एंगल इमेज लेने के लिए 12MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा दिया है। प्राइमरी कैमरा 50MP कैमरा लगा हुआ है। इसके साथ फोन में 12 मेगापिक्स का ट्रिपल कैमरा दिया हुआ है । यह जूम करने पर 50X यानी 13mm-1200mm तक बढ़ा सकता है। वहीं चौथा लेजर फोकस सेंसर मिलता है। बड़ी बात यह भी है कि इसमें XMAGE तकनीक का सपोर्ट है। सेल्फी लेने के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP का फ्रंट दिया गया है।

HUAWEI Mate XT: Battery & Charging

HUAWEI Mate XT Battery
कंपनी ने बैटरी  के मामले में स्मार्टफोन ट्राई-फोल्ड फोन में हर फोल्डिंग पार्टीशन के पीछे की तरफ स्लिम बैटरी पैक लगाए हुए है । इस मे 5600mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी । इसे चार्ज करने के 66W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 50W वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।

HUAWEI Mate XT: Other

स्मार्ट फोन मे 4G, 5G, VoLTE, Vo5G,Bluetooth v5.2, WiFi, NFC,USB-C v3.1,IR Blaster पोर्ट जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे।

स्पेसिफिकेशंस

10.2 इंच OLED डिस्प्ले
120Hz की रिफ्रेश रेट
Kirin 9000 चिपसेट
16 जीबी रैम
1 TB स्टोरेज
50 + 12 + 12 + कैमरा
8MP सेल्फी कैमरा
5600mAh बैटरी
50W मॅगनेटीक फास्ट चार्जिंग

HUAWEI Mate XT: Price

HUAWEI Mate XT Price

HUAWEI Mate XT:16GB+256GB 2,35,00/- रुपये है।
HUAWEI Mate XT: 16GB+512GB 2,59,600/- रुपये है।
HUAWEI Mate XT: 16GB+1TB 2,83,100/- रुपये है।

ये भी पढ़िये :-Sony Xperia 1 VI Best गेमिंग ,कैमरा स्मार्टफोन जाने फीचर्स और कीमत |

 

 

 

1 thought on “HUAWEI Mate XT दुनिया का पहेला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन जाने कीमत XXX,990/-”

  1. Pingback: POCO C75 9 हजार से काम कीमत मे किया लॉन्च जाने फीचर्स . - Newstreks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top