Highlights
स्मार्टफोन मे डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.5 इंच बड़ा FHD+ OLED HDR डिस्प्ले दिया गया है।
सोनी कंपनी ने एक बार फिर एंट्री करते हुए नया Sony Xperia 1 VI लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन अन्य ग्लोबल देशों में सेल के लिए अवैलबल किया गया है । स्मार्टफोन में यूजर्स को तगड़े परफॉरमेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 12जीबी रैम, 5000mAh बैटरी, 6.5 इंच बड़ा OLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले है । आइए, आगे कीमत और स्पेसिफिकेशन की फुल डिटेल जानते हैं।
Sony Xperia 1 VI: Display
Sony Xperia 1 VI फोन में 6.5-इंच का 1080 x 2340 पिक्सल FHD+ OLED HDR डिस्प्ले 1644X3840 पिक्सल रेसोल्यूशन दिया गया है। 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz मोशन ब्लर रिडक्शन और 240Hz टच स्कैनिंग रेट दिया है । इसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Sony Xperia 1 VI: Prosessor
Sony Xperia 1 VI स्मार्टफोन दमदार ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 3 चिसपेट से लैस है यह 4एनएम पर काम करता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 750 जीपीयू दिया है ।
Sony Xperia 1 VI: Storege
डाटा स्टोर करने के लिए स्मार्टफोन में 12GB LPDDR5X रैम+ 256GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया है। यूजर्स इसके मदद से फोटो, फाइल्स बड़ी मात्रा में स्टोर कर के रख सकते हैं।
Sony Xperia 1 VI: Camera
स्मार्टफोन मे कैमरा की बात करे तो इस मे 48MP रियर कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 12MP टेलीफोटो लेंस कैमरा दिया हुआ है। सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया है।
Sony Xperia 1 VI: Battery
स्मार्टफोन मे बैटरी की बात करे तो इसमे 5000mAh बैटरी दि हुई है। इसे चार्ज करने के लिए 30W मॅगनेटीक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।
Sony Xperia 1 VI: अन्य फीचर्स कनेक्टिविटी
स्मार्टफोन मे पानी और धूल से बचाव वाली IPX5/IPX8 और IP6X रेटिंग, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, Qualcomm एपीटीएक्स एचडी ऑडियो, सैफ्टी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर कई फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं| स्मार्टफोन में 5G, 4G VoLTE, Wifi 6, Bluetooth v5.3,A-GPS, Glonass, NFC, USB 3.2 टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं।
Sony Xperia 1 VI: Android
स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर लॉन्च हुआ है जिसे 3 ओएस अपग्रेड और 4 साल के सिक्युरिटी अपडेट देखने को मिलेंगे।
Sony Xperia 1 VI : Price
स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इंडिया मैं इसकी कीमत 12 जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज के लिए 1,26,500 रुपये होने वाली है |
स्मार्टफोन में कलर की बात करे तो इस में ब्लै, प्लैटिनम, सिल्वर और खाकी ग्रीन ऐसे तीन कलर में लॉन्च किया गया है।
Sony Xperia 1 VI: specifications
6.5- FHD+ OLED HDR डिस्प्ले
120Hz की रिफ्रेश रेट
Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट
12 जीबी रैम
256 जीबी स्टोरेज
48 + 12 + 12 + कैमरा
12MP सेल्फी कैमरा
5000mAh बैटरी
30W मॅगनेटीक फास्ट चार्जिंग
IP6X रेटिंग
ये भी पढ़िये :- Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro Plus सीरीज़ जल्दी होगी भारत मैं लॉन्च जाने फीचर्स |