वीवो कंपनी ने V40 सीरीज के Vivo V40 Lite 4G और 5G इंडोनेशिया मे लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इससे पहले 5जी मॉडल ग्लोबली लॉन्च हो चुका है, लेकिन 5G लुक लेटेस्ट मॉडल से अलग होने वाला है। आइए आगे आपको वीवो वी40 लाइट 4जी और 5जी की कीमत और स्पेसिफिकेशंस फुल डिटेल मे जानते हैं ।
Vivo V40 Lite 4G & 5G डिजाइन
Vivo V40 Lite 4G और 5G के डिजाइन की बात करें तो यह तीन सर्कल कटआउट वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। इसमें दो कैमरा सेंसर और Vivo की सिग्नेचर ऑरा लाइटिंग दी गई है। रियर मे स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सबसे ऊपर के कैमरा सेंसर के बाजू में एक डुअल फ्लैश भी है। वहीं, राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन दिया गया है। कलर की बात करे तो स्मार्टफोन तीन कलर मे लॉन्च होने वाला है इस मे वीवो वी 4G मॉडल टाइटेनियम सिल्वर,कार्बन ब्लैक,पर्ल वायलेट होने वाले है और वीवो वी 5G वैरियंट टाइटेनियम सिल्वर और कार्बन ब्लैक जैसे दो कलर्स देखने को माइन वाले है |
Vivo V40 Lite : Display
स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करे तो इस मे 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन देखने को मिलता है। जिसकी मदद से बढ़िया स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
Vivo V40 Lite: processor
स्मार्टफोन 4G मॉडल में Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर दिया है। जब कि Vivo V40 Lite 5G मॉडेल में पॉवरफूल प्रोसेसर के साथ Snapdragon 4s Gen 2 दिया गया है।
Vivo V40 Lite: Storage & Ram
Vivo V40 Lite 4G और 5G वर्जन में 8GB तक LPDDR4X RAM दी गई है। दोनों 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज से साथ आता हैं । यही नहीं एक्सटेंटेड टेक्नॉलजी की मदद से 8जीबी तक रैम भी बढ़ाई जा सकती है।
Vivo V40 Lite: Camera
वीवो वी40 लाइट 5जी में 50MP सोनी सेंसर कैमरा दिया हुआ है। इसमें 8MP 120 अल्ट्रा-वाइड सेंसर कैमरा मिलता है। जबकि 4जी में 50MP सोनी सेंसर कैमरा के साथ 2MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर कैमरा लगाया गया है। वहीं, दोनों ही फोन मे सेल्फ़ी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया हैं।
Vivo V40 Lite: Battery
वीवो वी40 लाइट 4जी और 5जी स्मार्टफोन मे दोनों में ही 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। जो 45 मिनिट मैं फूल चार्ज कर देती है |
अन्य:
स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 आधारित funtouch os 14 पर बेस्ड हैं। इनके साथ 3 साल के सुरक्षा अपडेट और 2 ओएस अपग्रेड दिए जाएंगे।फोंस में IP64 रेटिंग, AI इरेजर,Wi-Fi 5,A-GPS,USB 2.0,Bluetooth v5.1,इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स हैं।
Vivo V40 Lite 4G & 5G:स्पेसिफिकेशंस
6.7″ इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले
120HZ रिफ्रेश रेट
Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट
8GB RAM + 256GB स्टोरेज
50MP+8MP रियर कैमरा
32MP सेल्फ़ी कैमरा
80W फास्ट चार्जिंग
5,000mAh बैटरी
एंड्रॉयड 14
Vivo V40 Lite: Price
वीवो वी40 लाइट के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 19,800 रुपये है। वहीं, 8GB+256GB मॉडल 20,300 रुपये का है।
5G मॉडल की बात करें तो यह सिंगल स्टोरेज 8GB+256GB 23,500 रुपये में आता है।
ये भी पढ़िये :- POCO C75 9 हजार से कम कीमत मे किया लॉन्च जाने फीचर्स .