Vivo ने भारतीय बाजार में अपना Vivo v40 5G सीरीज का नया मोबाइल लॉन्च किया है| यह 5500mAh बैटरी वाला सबसे पतला स्मार्टफोन होगा | प्रोसेसर की बात करे तो इस मे Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा |चार्जिंग की बात करे तो इस मे 80 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा |
Vivo V40 5G: Display
vivo V40 Display के फीचर्स की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलने वाले है यह फोन में 6.78-इंच का 1.5K HD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz की रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2800 × 1260 का स्क्रीन रिजॉल्यूशन दिखने को मिलने वाला है |
Vivo V40 5G : camera
स्मार्टफोन के अंदर आपको काफी बेहतर कैमरा फीचर्स देखने को मिल वाले है कैमरा फीचर्स की बात की जाए तो Vivo V40 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दिखने को मिलने वाला है । साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड जैसस लेंस, ऑरा लाइट के साथ देखने को मिलेगा । वहीं, सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है |
Vivo V40 5G :processor
यह स्मार्टफोन के अंदर आपको बेहतर प्रोसेसर दिखने को मिलेगा | इस स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया गया प्रोसेसर लटेस्ट जनरेशन का होने वाला है Vivo V40 मोबाइल में दमदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और Adreno 720 जीपीयू को सेटअप दिया गया है । इसके साथ में आप कई तरह के मल्टी टास्किंग कार्यों को आसानी से कर सकते हैं |
Vivo V40 5G: Storage
Vivo V40 स्मार्टफोन मे डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 12जीबी तक LPDDR4X रैम और 512जीबी तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है |
Vivo V40 5G: Battery
Vivo V40 बैटरी की बात की जाए तो स्मार्टफोन में आपको 5,500 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी इस बड़ी बैटरी को फटाफट चार्ज करने के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है ।इस स्मार्टफोन मे सिंगल चार्ज 0 से 100 % चार्ज करने के लिए 45 मिनट का टाइम लगेगा । जबकि कंपनी ने बॉक्स में चार्जर नहीं दिया है।
Vivo V40 5G :अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, Wifi 5, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी जैसे कई देखने को मिल जाएंगे ।ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो Vivo V40 लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।
Vivo V40 5G: specifications
6.78- 1.5K HD+AMOLED डिस्प्ले
120Hz की रिफ्रेश रेट
Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट
12 जीबी रैम
512 जीबी स्टोरेज
50MP डुअल कैमरा
50MP सेल्फी कैमरा
5500mAh बैटरी
80वॉट फास्ट चार्जिंग
IP68 रेटिंग
Vivo V40 5G: Price in india
स्मार्टफोन आपको 2 वेरिएंट देखने को देखने को मिलेंगे |जिसमें 8GB रैम +256GB और 12GB रैम +512GB स्टोरेज शामिल है|कलर की बात करे तो स्मार्टफोन दो कलर मिलने वाले है |स्टेला सिल्वर और नेबुला पर्पल जैसे दो कलर मिलेंगे|
एक्सपेक्टेड प्राइस
Vivo V40 5G :8GB रैम 256GB कीमत 49.999/-
Vivo V40 5G : 12GB रैम 512GB कीमत 53.000 /-
ये भी पढ़िये :- Honor Magic 6 Pro : 180mp कैमरा के साथ हुआ भारत मे लॉन्च जाने फीचर्स .