Poco ने भारतीय मार्केट मे अपनी F6 सीरीज का POCO F6 Pro लॉन्च किया है | इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज, 120वॉट फास्ट चार्जिंग, 50MP ट्रिपल कैमरा जैसे फीचर्स दिए है |
POCO F6 Pro : Display
POCO F6 Pro में 6.67-इंच का WQHD+ फ्लो AMOLED Dot डिस्प्ले है इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, रेसोल्यूशन 1440×3200, निट्स पीक 4,000 ब्राइटनेस के साथ 2K रिजॉल्यूशन मिल जाता है। वहीं, स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस लगा है।
Poco F6 Pro: Camera
कैमरा की बात की जाए तो ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें OIS फीचर्स वाला 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP मैक्रो और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया है । फोन में AI फीचर्स जैसे ऑब्जेक्ट इरेजर और कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे ।
Poco F6 Pro: processor
Poco कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया है। यह 3.19GHz तक की क्लॉक स्पीड जिसे आपके फोन में हीटिंग और हैंगिंग की प्रॉब्लम नहीं होगी।
Poco F6 Pro: Storege
स्मार्टफोन मे मेमोरी 16GB LPDDR5X रैम और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया है।जिसकी मदद से यूजर्स को फोटो, वीडियो, फाइल्स या अन्य किसी भी डाटा को बड़ी मात्रा में स्टोर कर के रख सकते हैं।
Poco F6 Pro: Battery
यह फोन 5,000mAh की बैटरी सपोर्ट करता है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 120W चार्जिंग दि गई है। स्मार्टफोन चार्ज होने मे 19 मिनिट मे 100% फूल चार्ज कर देता है |
Poco F6 Pro: अन्य फीचर्स
स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5G, 4G, Wifi7, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, आईआर ब्लास्टर, फ्लिकर सेंसर, डॉल्बी एटमॉस, स्टीरियो डुअल स्पीकर जैसे कई फीचर्स दिए हैं ।सॉफ्टवेयर की बात करे तो स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 आधारित लेटेस्ट HyperOS पर काम करता है।
Poco F6 Pro:Price in india & Launch Date
रिलीज डेट : N/A(एक्सपेक्टेड)
वेरीअन्ट : 12GB RAM/256GB इन्टर्नल स्टोरेज की कीमत करीब 41,537 रुपये है।
12GB RAM/512GB इन्टर्नल स्टोरेज की कीमत करीब 45,700 रुपये है।
16GB RAM/1 TB इन्टर्नल स्टोरेज की कीमत करीब 52,353 रुपये है|
यह भी पढ़िये :-Honor Magic 6 Pro : 180mp कैमरा के साथ हुआ भारत मे लॉन्च जाने फीचर्स .
Pingback: IQOO NEO 9 PRO:16 GB रॅम 1TB स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च जाने फीचर्स और कीमत..... - Newstreks