POCO कंपनी ने बताया है| कि वह आने वाली 17 दिसंबर को भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले है। कंपनी की ओर से POCO M7 Pro और POCO C75 5G स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किए जाएंगे। वहीं इन्हीं में से एक पोंको सी75 5जी स्मार्टफोन लो बजट फोन होगा जिसका रेट 9,000 रुपये से भी कम होगा।
POCO C75: Display
POCO C75 5जी फोन को 6.68-इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो एलसीडी पैनल पर बनी होगी। इस लो बजट 5जी फोन में 120HZ रिफ्रेश रेट और 240HZ टच सेंपलिंग रेट के साथ ही 600nits ब्राइटनेस और ब्लू लाइट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे ।
POCO C75 : processor
प्रोसेसर की बात करे तो इस मे कंपनी ने स्मार्टफोन मे Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट पर लॉन्च किया है । यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसमें दो 2GHz Cortex-A78 कोर और छह 1.8GHz Cortex-A55प्रोसेसर देखने को मिलेगा ।
POCO C75: Camera
फोटोग्राफी के लिए पोंको सी75 में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जा सकता है। और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिलने वाला है।
POCO C75: Storage
पोंको सी75 4जीबी रैम मेमोरी पर लॉन्च होगा जिसके साथ 4जीबी रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी भी मिलेगा। यानी 4जीबी फिजिकल रैम और 4जीबी वचुर्अल रैम मिलकर इसे 8GB RAM (4+4) की ताकत प्रदान देगी। वहीं फोन को 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जा सकता है|
POCO C75: Battery
स्मार्टफोन मे बैटरी की बात करे तो इस मे पावर बैकअप के लिए 5,160mAh से बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं चार्जिंग के लिए इसमें 18वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा ।
POCO C75: Os
चर्चा है कि पोको सी75 5जी फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च होगा और 2 साल की OS अपग्रेड के साथ आएगा। यानी इसमें Android 16 भी चलाया जा सकता है। यह मोबाइल HyperOS पर काम करेगा जिसके साथ 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलेगी।
POCO C75: Price
पोंको सी 75 कीमत की बात करे तो कंपनी ने 8999/- कीमत रखी है |
POCO C75 5G Specification
6.68″ इंच HD+ डिस्प्ले
120Hz 120HZ रिफ्रेश रेट
Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट
4GB Virtual RAM
4GB RAM + 128GB स्टोरेज
50MP रियर कैमरा
5MP सेल्फ़ी कैमरा
18W फास्ट चार्जिंग
5,160mAh बैटरी
एंड्रॉयड 14
ये भी पढ़िये :-HUAWEI Mate XT दुनिया का पहेला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन जाने कीमत XXX,990/-