Oppo स्मार्टफोन की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। ओप्पों ने इंतजार को खत्म करते हुए यूजर्स के लिए Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition जल्दी भारतीय मार्केट मैं लॉन्च करने वाले है। यह डिवाइस Find X7 Series मे लाया गया है। आइए आगे जानते है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन ।
Oppo Find X7 Ultra: Display
स्मार्टफोन में 6.82-इंच का कर्व HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इस पर स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3168×1440 का पिक्सल है , 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है।
Oppo Find X7 Ultra: processor
इस फोन मे Satellite Edition की तहत परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन मे एक्स7 अल्ट्रा की तरह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया है।
Oppo Find X7 Ultra: Storege
Find X7 Ultra मे स्टोरेज की बात करे तो 16जीबी रैम LPDDR5X,और 1टीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है|
Oppo Find X7 Ultra:Battery
फोन मे 5000mAh बैटरी सपोर्ट करता है | इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।स्मार्टफोन चार्ज होने मे 20 मिनिट 100% फूल चार्ज कर देता है|साथ मे Wireless Charging का सपोर्ट मिलता है |
Oppo Find X7 Ultra: Camera
कैमरा की बात करे तो इसमे क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 1-इंच के बड़े सेंसर और f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का वाइड-एंगल कैमरा, 65mm फोकल लेंथ और f/2.6 अपर्चर वाला 50MP का टेलीफोटो लेंस, 135mm फोकल लेंथ और f/4.3 अपर्चर से लैस 50MP का सुपर टेलीफोटो लेंस और f/2.0 अपर्चर वाला 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया है।सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में f/2.4 अपर्चर वाला 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है ।
अन्य फीचर्स
स्मार्टफोन मे अन्य फीचर्स की बात करें तो से बचाव वाली IP68 रेटिंग,सेफ़्टी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर,दुअल सिम 5G,Wifi7,ब्लूटूथ V5.4 पर काम करता है |ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ओप्पों Find X7 Ultra एंड्रॉयड 14 लटेस्ट ColorOS पर काम करता है
Oppo Find X7 Ultra: specifications
6.82- HD+AMOLED डिस्प्ले
120Hz की रिफ्रेश रेट
Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट
16 जीबी रैम
1 TB जीबी स्टोरेज
50 + 50 + 50 + 50MP क्वाड कैमरा
32MP सेल्फी कैमरा
5000mAh बैटरी
100वॉट फास्ट चार्जिंग
IP68 रेटिंग
OPPO Find X7 Ultra: Price
OPPO Find X7 Ultra: 8GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत 62,490/- रुपये है ।
OPPO Find X7 Ultra: 12GB रैम+512GB स्टोरेज की कीमत 65,499/- रुपये है ।
OPPO Find X7 Ultra: 16GB रैम+1 TB स्टोरेज की कीमत 69,990/- रुपये है ।
यह भी पढ़िये :-Huawei Pura 70 Pro : दुनिया का Best कैमरा फोन हुआ लॉन्च जाने फीचर्स.
Pingback: OnePlus Ace 3 Pro जबजस्त गेमिंग और पॉवर फूल प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च जाने फीचर्स और कीमत | - Newstreks