Moto G Stylus 5G बेहद कम कीमत मे हुआ लॉन्च जाने Best फीचर्स और कीमत|

Moto G Stylus 5G 2024

मोटोरोला ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है Moto G Stylus 5G (2024) । यह मिड रेंज स्मार्टफोन है |आए जानते है स्पेसिफिकेशन्स ।

Moto G Stylus 5G (2024): Display

Moto G Stylus 5G (2024): Display

मोटोरोला  G Stylus 5G (2024) स्मार्टफोन मे 6.7 इंच की फुल HD+OLED डिस्प्ले दिया |इस मे रिफ्रेश रेट और 1200nit ब्राइटनेस सपोर्ट और टच सॅमपलिंग 240 हर्ट्स है |

Moto G Stylus 5G (2024): Camera

Moto G Stylus 5G (2024): Camera

मोटोरोला  G Stylus 5G (2024) कैमरा फीचर्स की बात करें तो डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसके बैक पैनल पर F/1.8 अपर्चर वाला 50MP camera दिया गया है जो OIS फीचर सपोर्ट करता है। इसके साथ F/2.2 अपर्चर वाला 13MP ultra wide लेंस मिलता है।फ्रंट कैमरा कैमरा की बात करे तो सेल्फी के लिए मोटोरोला स्मार्टफोन 32MP selfie camera दिया है जो F/2.4 अपर्चर पर काम करता है।

Moto G Stylus 5G (2024): Processor

Moto G Stylus 5G (2024): Processor

मोटोरोला  G Stylus 5G में परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन मे ऑक्टा कोर Qualcomm के Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट लगाया है |यह 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड काम करता है। स्मार्टफोन मे ग्राफिक्स की बात करे तो इसमे Adreno 710 ग्राफिक्स देखने को मिलेगा |

Moto G Stylus 5G (2024): Storege

Moto G Stylus 5G (2024): Storege

मोटोरोला  G Stylus 5G डाटा स्टोर करने के लिए स्मार्टफोन मे LPDDR5X 8GB रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया है|जिसकी मदद से यूजर्स को फोटो, फाइल्स बड़ी मात्रा में स्टोर कर के रख सकते हैं।

Moto G Stylus 5G (2024): Battery

Moto G Stylus 5G:Battery

मोटोरोला G Stylus 5G (2024) बैटरी के मामले में स्मार्टफोन 5000mAh सपोर्ट करता है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 30W wired टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है|साथ मे 15W wireless चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है ।

Moto G Stylus 5G (2024): अन्य फीचर्स

मोटोरोला  G Stylus 5G फीचर्स की बात करे तो IP52 रेटिंग दिया है। डुअल सिम 5G,3.5mm jack, Dolby Atmos stereo speakers,ब्लूटूथ v5.3,Wifi7 जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Moto G Stylus 5G एंड्रॉयड 14 Os पर काम करता है |

Moto G Stylus 5G (2024): Specification

6.7 इंच HD+OLED डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट
8GB रैम
256 जीबी स्टोरेज
50MP+13MP ultrawide डुअल रियर कैमरा
5000mAh बैटरी
30W wired टर्बो फास्ट चार्जिंग
एंड्रॉयड 14
IP52 रेटिंग

Moto G Stylus 5G (2024):Price in india & Launch Date

Moto G Stylus 5G (2024) Price in india
एक्सपेक्टेड प्राइस : Rs. 21,999/-
रिलीज डेट : N/A
वेरीअन्ट : 8 GB RAM / 256 GB इन्टर्नल स्टोरेगे

यह भी पढ़िये :-Huawei Pura 70 Pro : दुनिया का Best कैमरा फोन हुआ लॉन्च जाने फीचर्स.

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top