New Maruti Alto 800
नए अपग्रेड मे मारुति ने कई नए सैफ्टी फीचर्स शामिल किये है | Maruti Alto के साथ पेट्रोल और सी एन जी का ऑप्शन मिलता है |
यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है | माइलेज की बात की जाएतो Alto का माइलेज 22.5 किमी 1 लीटर से 31.59 किलोमीटर /किलोग्राम है |
Alto 4 सीटर है और लंबाई 3445 (मिलिमिटर ) चौड़ाई 1515 (मिलिमिटर ) और व्हीलबेस 2360 (मिलिमिटर ) है |
नए Alto के लुक मे कई बदलाव किए गए है | जैसेकी बंपर को रिडिजाइन किया गया है और फ्रंट मैं बड़ी ग्रिल लगाई गई है |
Maruti Alto 800 अपीयरेस
रीमोट कीलेस एंट्री ईसके द्वारा चाबी के प्रयोग के बिना ही कार को कुछ दूरी से भी लॉक/अनलॉक किया जा सकता है |
साथ ही मैं बड़े डेलगेट और नई हेडलाइट देखने को मिलेगी |
आप को जबरदस्त फीचर्स भी मिलेंगे जो ईस सेगमेंट की सबसे आकर्षक Car भी साबित होगी |जिसके टॉप एंड Variant मै आप को स्मार्टप्ले इफोटनमेंट सीस्टम मिल सकता है |
Maruti Alto 800 म्यूजिक सीस्टम
Alto मैं आप को स्मार्टप्ले स्टूडियो 17.78 cm टच स्क्रीन इफोटनमेंट सीस्टम मिलता है |
मोबाईल डॉक: यह आप के स्मार्टफोन को कार के आडियो सीस्टम के साथ जोड़कर एक इफोटनमेंट सीस्टम मैं बदल देता है |
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है |
जिसके बाद फोन का उपयोग कॅlल करने म्यूजिक सुनने और नेवीगेशन के लिए किया जा सकता है |
Maruti Alto 800 इटीरियर
Alto मैं आप को स्टेलिश दुअल टोन इटीरियर मिलेगा और डैशबोर्ड मैं भी चेंजेस किए गए है |
न्यू स्पिड़ो मीटर डिजाइन किया गया है |
Maruti Alto 800 सैफ्टी फीचर्स
Alto मैं दुअल एयरबैग दिए गए है | जो हादसे की स्तिथि मैं चोट से बचाते है .
Alto मैं सबसे बडा बदलाव सैफ्टी फीचर्स है |एंटी लॉक ब्रेकिंग सीस्टम है | साथ मैं इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स ड्रिस्टीब्यूशन (ई बी डी ) स्पीड अलर्ट सीस्टम रिवस पार्किंग सेंसेर जैसे फीचर्स को शामिल किया है |
Maruti Alto 800 इंजन
Alto मैं आप को पुराना 800 सी सी वाला इंजन लगाया है | लेकिन इसे बी एस 6 मैं अपग्रेड किया गया है | जो 48 ps को पॉवर और 69 nm टॉर्क जनरेट करता है
हालाकी कार को चलाने पर भी कही भी पॉवर की कमी महसुस नहीं होती |
Alto मैं 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है |
Maruti Alto 800 कीमत और Variant
नई Alto को चार Variant मैं उतार है |
नई दिल्ली मैं EX शोरूम की बात करे तो
1 ) Alto Lxi Base Model ऑप्शनल (पेट्रोल ) 3.54 लाख
2) Alto Vxi ऑप्शनल (पेट्रोल ) 4.23 लाख
3) Alto Vxi Pluse Top Model ऑप्शनल (पेट्रोल ) 4.56 लाख
4) Alto 800 S-CNG (CNG) 5.13 लाख
Maruti Alto 800 स्पेसिफिकैशन
ए आर ए आई माइलेज 31.59 किलोमीटर /किलोग्राम
इंजन डीस्पलेसमेट 796 सी सी
मैक्समम पॉवर 40.36 bhp@600 rpm
सीटींग कपैसिटी 4,5
फ्यूल टाइप पेट्रोल / सी एन जी
नंबर ऑफ Cylinders 3
आधिकतंम टॉर्क 60 nm@3500 rpm
ट्रांसमिशन टाइप मैनुअल
बॉडी टाइप हैचबैक
ये भी पड़िए :New Swift 2024 4 Generation भारतीय मार्केट मैं होगी लॉन्च जबजस्त लुक के साथ जानिए फीचर्स और कीमत।
Pingback: NEW TATA NEXON CNG 2024 लॉन्च होने से पहेले ही बढ़ी डिमांड जानिए माईलेज और कीमत !! - Newstreks