IQOO NEO 9 PRO:16 GB रॅम 1TB स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च जाने फीचर्स और कीमत…..

IQOO NEO 9 PRO

स्मार्टफोन में 12GB RAM और TB स्टोरेज के साथ Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट की ताकत वाला स्मार्टफोन है |जानकारी के अनुसार, iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन मे 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा|साथ ही बेहतर गेमिंग एक्सपीरियन्स के लिए फोन मे Q1 ग्राफिक्स चिप लगाई गई है ।

iQOO Neo 9 Pro : Display

iQOO Neo 9 Pro display

iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 1.5 के AMOLED डिस्प्ले दिया है इस स्क्रीन पर रिजॉल्यूशन 2800 x 1260 पिक्सल है 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDRA 10 प्लस, 144Hz तक का रिफ्रेश रेट है कलर की बात करे तो 1.07 बिलियन कलर, 452PPI पिक्सल डेंसिटीऔर स्क्रीन रेश्यो 93.43% सपोर्ट दिया गया है।

iQOO Neo 9 Pro: Camera

iQOO Neo 9 Pro camera

स्मार्टफोन में कैमरा फीचर्स की बात करें तो डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का आईएमएक्स 920 नाइट विजन कैमरा लेंस लगाया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट मिलता है। कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट का फीचर्स भी है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

iQOO Neo 9 Pro: processor

iQOO Neo 9 Pro processor

iQOO Neo 9 Pro में परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन मे ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट लगाया है। यह 3.2Ghz की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इसके साथ ही लटेस्ट ग्राफिक्स Adreno 740 देखने को मिलेगा ।

iQOO Neo 9 Pro: Storege

IQOO NEO 9 PRO

डाटा स्टोर करने के लिए स्मार्टफोन मे तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है । फोन में रैम की बात करे तो इसमे LPDDR5x रैम और 256 UFS 4.0 स्टोरेज है जिसमें 8GB रैम और 12GB रैम शामिल है। वहीं,दूसरे वेरीअन्ट मे 8GB रैम 256GB तीसरे वेरीअन्ट की बात करे तो इसमे 12GB रैम 256GB इन्टर्नल स्टोरेज मिलेगा यही नहीं वैरियंट में 12जीबी एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसे यूजर्स को टोटल 24 जीबी तक रैम युज करने को मिलेगा |

iQOO Neo 9 Pro: Battery

iQOO Neo 9 Pro Battery

फोन  बैटरी के मामले में स्मार्टफोन मे 5160mAh बैटरी  सपोर्ट करता है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 120वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। स्मार्टफोन चार्ज होने मे 20 मिनिट मे 100% फूल चार्ज कर देता है |

iQOO Neo 9 Pro: अन्य फीचर्स 

IQOO NEO 9 PRO

स्मार्टफोन में फीचर्स की बात करें तो IPC54 रेटिंग दिया है नेटवर्क स्पीड की बात करे तो इसमे डुअल सिम डुअल VoLTE 5G, wifi 7 5 GHz 6 GHz, ब्लूटूथ v5.3,पर काम करता है डिस्प्ले मे इन बिल्ड डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे ।ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो iQOO Neo 9 Pro एंड्रॉयड 14 लटेस्ट फनटच os 14 पर काम करता है।

iQOO Neo 9 Pro :  Specification

6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले
144Hz रिफ्रेश रेट
Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट
12GB रैम
256 जीबी स्टोरेज
50MP डुअल रियर कैमरा
5160mAh बैटरी
120वॉट फास्ट चार्जिंग
एंड्रॉयड 14

iQOO Neo 9 Pro: Price in india

IQOO NEO 9 PRO

वेरीअन्ट
: 8GB रैम 128GB- 33,999 रुपये

: 8GB रैम 256GB- 34,999 रुपये

: 12GB रैम 256GB – 36,999 रुपये

यह भी पढ़िये :- Poco F6 Pro जबजस्त फीचर्स के साथ भारत मे होगा लॉन्च जाने कीमत .

2 thoughts on “IQOO NEO 9 PRO:16 GB रॅम 1TB स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च जाने फीचर्स और कीमत…..”

  1. Pingback: Huawei Pura 70 Pro : दुनिया का Best कैमरा फोन हुआ लॉन्च जाने फीचर्स. - Newstreks

  2. Great reporting on a relevant subject. I’d like to know more about the background leading up
    to this situation. Perhaps a future report could explore
    that?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top