Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में 5,600mAh की बैटरी और प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है. इसमें यूजर्स को 50MP डुअल सेल्फी कैमरा, 180 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दी गई है|
Honor Magic 6 Pro: Display
Honor Magic 6 Pro में 6.80 इंच का बड़ा कर्व HD+OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 453PPI पिक्सल डेंसिटी, 1600 नीड्स पीक ब्राइटनेस, 10.7 मिलियन कलर, डॉल्बी विजन, एचडीआर विविद फीचर्स देखने को मिल जाएंगे |
Honor Magic 6 Pro: camera
Honor स्मार्टफोन कैमरा की बात की जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 180 मेगापिक्सल का 2.5 एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और एक अन्य ऑटो फोकस वाला 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए डुअल कैमरा दिया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा और एक डेप्थ सेंसर मिलता है।
Honor Magic 6 Pro: processor
Honor कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया है । आप की जानकारी के लिए बता दें कि यह अब तक का Qualcomm का सबसे तेज शक्तिशाली प्रोसेसर है। जिसमें 3.3 GHz, सिंगल कोर की हाई क्लॉक स्पीड देखने को मिलेगी ।
Honor Magic 6 Pro: Storage & Ram
Honor स्मार्टफोन में 12जीबी LPDDR5X रैम और 512जीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया है । जिसकी मदद से यूजर्स को फोटो, वीडियो, फाइल्स या अन्य किसी भी डाटा को बड़ी मात्रा में स्टोर कर के रख सकते हैं।
Honor Magic 6 Pro: Battery
Honor स्मार्टफोन फोन 5600mAh बैटरी सपोर्ट करता है । इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी गई है। स्मार्टफोन चार्ज होने मे 40 मिनिट मे 100% फूल चार्ज कर देता है |यही नहीं स्मार्टफोन में ब्रांड ने 66w वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है ।
Honor Magic 6 Pro: अन्य फीचर्स
Honor स्मार्टफोन में पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग,सेफ़्टी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, Wifi 7 और एनएफसी, 5जी, 4जी सपोर्ट, कैमरा और अन्य कार्यों के लिए AI जैसे कई फीचर्स दिए हैं।ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 14 आधारित लेटेस्ट MagicOS 8.0 पर काम करता है।
Honor Magic 6 Pro: Price in india & Launch Date
एक्सपेक्टेड प्राइस : Rs. 89,999/-
रिलीज डेट : 15-Aug-2024 (एक्सपेक्टेड)
वेरीअन्ट : 12 GB RAM / 512 GB इन्टर्नल स्टोरेगे
यह भी पढ़िये :- POCO F6 5G जबरजस्त फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में हुआ लॉन्च जानिए कीमत .
Pingback: Poco F6 Pro जबजस्त फीचर्स के साथ भारत मे होगा लॉन्च जाने कीमत . - Newstreks
Pingback: Vivo V40 5G 12GB रैम 5500 mAh बैटरी पॉवरफूल प्रोसेसर के साथ जाने Best फीचर्स और कीमत. - Newstreks