Citroen Basalt Vision : सिर्फ 10 लाख मे TaTa Curvv मार्केट बिगाड़ने आ रही ये नई कार जानिए Best फीचर्स.

Citroen Basalt Vision

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी एक नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है| citroen कंपनी अपनी गाड़ियों में कम कीमत पर एडवांस फीचर्स देती है|
इसिके चलते कंपनी अपनी नई कार Citroen Basalt Vision लॉन्च करने वाली है।

भारत में इस कार का सीधा मुकाबला जिन गाड़ियों से होगा, उसमें टाटा कर्व ,ह्युंदई क्रेटा ,किया सएल्टोस ,फोल्क्सवागन टाईगुण ,मारुति ग्रैन्ड विटारा ,होंडा एलवैट और स्कोडा कुशक से होगा.

Citroen Basalt Vision: Features

Citroen Basalt Vision-interior

इसमें सी3 एयरक्रॉस के जितना ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल सकता है.इसके अलावा सिट्रॉएन बेसाल्ट वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलेगी और कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट,डीआरएल और फॉग लैंप मिलेंगे ये कार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे ,माना जा रहा है किक्रूज कंट्रोल,पुश-बटन स्टार्ट और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स Citroen Basalt Vision मे देखने को मिलने वाले है |

Citroen Basalt Vision: engine

Citroen Basalt Vision engine

Citroen Basalt मैं c3एयरक्रॉस और C3 हैचबैक में भी इस इंजन का इस्तेमाल होता है यह इंजन सिट्रॉएन बेसाल्ट मे भी देखने को मिलने वाला है | यह इंजन 1.2 लीटर 3सिलेंडर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन 109hp की पॉवर और 205nm का टॉर्क जनरेट करेगी |इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑपशन देखने को मिलेगा । Citroen Basalt Vision पेट्रोल के लिए 18KPL,टर्बो-पेट्रोल मैनुअल के लिए 19.5KPL और टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक के लिए 18.7KPL की आछा खासा माइलेज देखने को मिलने वाला है |

Citroen Basalt Vision :India Price

Citroen Basalt Vision

Citroen Basalt Vision बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 10 लाख से 12 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।
इसके अलावा टाटा कर्व अन्य एसयूवी को चुनोती देगी |

ये भी पढ़िये :-  BAJAJ FREEDOM 125 दुनिया की पहली पेट्रोल+CNG मोटरसायकील 95 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में हुई लॉन्च.

1 thought on “Citroen Basalt Vision : सिर्फ 10 लाख मे TaTa Curvv मार्केट बिगाड़ने आ रही ये नई कार जानिए Best फीचर्स.”

  1. Pingback: TATA CURVV EV Suv Coupe 585Km की रेंज ,5-स्टार रेटिंग के साथ जाने फीचर्स और कीमत ... - Newstreks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top