Swift Dzire 2024: 5 स्टार रेटिंग के साथ हुई लॉन्च जाने फीचर्स और माइलेज .

maruti swift dzire 2024

Maruti Swift Dzire 2024

मारुति सुजुकी ने कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में Maruti Dzire 2024 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी इस कार में नए फीचर्स दिए हैं आईए सब डिटेल्स मे पढ़ते है .इसके अलावा इस कार को खरीदने के लिए आप को कितने रुपये खर्च करने होंगे ?

Dzire 2024 Swift Dzire 2024: Safety

Dzire 2024

मारुति सुजुकी की एक बड़ी उपलब्धि यह है कि न्यू स्विफ्ट डिजायर के लेटेस्ट वर्जन ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। 2024 मे डिजायर इस सुरक्षा रेटिंग में 5 स्टार रेटिंग हासिल करने वाली मारुती की पहेली एक मात्र कार है। कंपनी ने इस बार सैफ्टी पे जायद ध्यान दिया है | जैसे की 6 एयरबैग,ABS के साथ EBD,रिवर्स पार्किंग सेंसर,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम(ESP)
हिल होल्ड कंट्रोल (HHC),रियर डिफॉगर,हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम,सीटबेल्ट रिमाइंडर,सभी के लिए थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट सैफ्टी फीचर्स दिए है |

Swift Dzire 2024 : Engine

SWift Dzire 2024 Engine

इंजन की बात करे तो डिजायर में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर लटेस्ट टेक्नॉलजी वाला z सीरीज इंजन देखने को मिलने वाला है. ये इंजन 82 bhp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है|यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है| सीएनजी इजन का भी ऑप्शन अवैलबल है , और सिर्फ VXi और ZXi वेरिएंट को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ देखने को मिलने वाला है ।

Swift Dzire 2024: फीचर्स

Dzire 2024नई Swift Dzire 2024 फीचर्स की बात करे तो इस मे 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट लटेस्ट टेक्नोलॉजी का  दिया है.इसमें आर्कमिस साउंड सिस्टम, कार लॉकिंग पर ऑटो-फोल्ड के लिए ORVMs, LED फॉग लैंप, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले जैसे फीचर्स हैं.

और कही सारे फीचर्स है जैसे की रियर एसी वेंट, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो फोल्डिंग ORVM जैसे फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है . डिजायर के नए मॉडल में जो इलेक्ट्रिक सनरूफ है,,इसमें क्रूज कंट्रोल, LED हेडलैंप और टेललैंप, रियर डिफॉगर और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी है. 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ESP, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

Swift Dzire 2024  मॉडेल के अनुसार फीचर्स दिए है आए देखते है |

Dzire Lxi
6 एयरबैग
ABS विथ EBD
रिवर्स पार्किंग सेंसर
ESP
HHC
रियर डीफॉगर
हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम
सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम
थ्री-प्वाइंट सीटबेल्ट फॉर ऑल ऑक्यूपेंट्स
14-इंच स्टील व्हील्स
प्रोजेक्टर हेडलैंप
LED टेललाइट्स
LED हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप
शार्क-फिन अंटिना
बूट लिप स्प्वायलर
ब्लैक एंड बीज इंटीरियर थीम
मोनोटोन MID
फ्रंट एंड रियर पावर विंडो
एडजेस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट
रिमोट कीलेस एंट्री
टिल्ट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग

Dzire Vxi
14-इंच स्टीर व्हील्स विथ व्हील कवर्स
क्रोम फिनिश फॉर द फ्रंट ग्रिल
साइड इंडिकेटर्स ऑन ORVMs
बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल और ORVMs
7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राएड ऑटो कनेक्टिविटी
रिमोट कंट्रोल ऐप फॉर इंटरटेनमेंट
स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
OTA अपडेट्स
वॉइस असिस्टेंस
USB एंड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
4 स्पीकर
रियर AC वेंट्स
रियर सेंटर आर्मरेस्ट विथ कप होल्डर्स
USB टाइप-A चार्जिंग पोर्ट
USB टाइप-A एंड टाइप-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट्स
इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल एंड फोल्डेबल ORVMs
हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट

Dzire Zxi
सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स
पेंटेड अलॉय व्हील्स
LED DRLs एंड हेडलैंप
रिवर्स पार्किंग कैमरा
TPMS
4 स्पीकर और 2 ट्वीटर्स
वायरलेस चार्जर
इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन विथ स्मार्ट की
ऑटोमैटिक हेडलैंप विथ फॉलो-मी-होम फंक्शन
की फोब-ओरिएंटेड ट्रंक ओपनिंग

Dzire zxi+
15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स
360-डिग्री कैमरा
इलेक्ट्रिक सनरूफ
क्रूज कंट्रोल
LED फॉग लाइट्स
फुटवेल इल्यूमिनेशन
लेदर-व्रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
कलर्ड MID
9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
अर्कायम्स-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम

Swift Dzire 2024: Price

Swift Dzire 2024 Price

Swift Dzire की शूरवाती एक्स शोरूम  कीमत 6.79 लाख से लेकर 10.14 रुपये राखी गई है |

Dzire Lxi
(बेस मॉडल)
1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 24.79 किमी/लीटर
Rs.6.79 लाख

Dzire Vxi
1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 24.79 किमी/लीटर
Rs.7.79 लाख*

Dzire Vxi (AMT)
1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 25.71 किमी/लीटर
Rs.8.24 लाख*

Dzire Vxi (CNG)
1197 सीसी, मैनुअल, सीएनजी, 33.73 किलोमीटर/ किलोग्राम
Rs.8.74 लाख*

Dzire Zxi
1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 24.79 किमी/लीटर
Rs.8.89 लाख*

Dzire Zxi (AMT)
1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 25.71 किमी/लीटर
Rs.9.34 लाख*

Dzire Zxi+
1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 24.79 किमी/लीटर
Rs.9.69 लाख*

Dzire Zxi (CNG)
1197 सीसी, मैनुअल, सीएनजी, 33.73 किलोमीटर/ किलोग्राम
Rs.9.84 लाख*

Dzire Zxi+ (AMT)
(टॉप मॉडल)
1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 25.71 किमी/लीटर
Rs.10.14 लाख*

ये भी पढ़िये :-TATA CURVV EV Suv Coupe 585Km की रेंज 5-स्टार रेटिंग के साथ जाने फीचर्स और कीमत …

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top