OnePlus Ace 3 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर बेस है ।
स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा बनाया गया टाइडल आर्किटेक्चर भी होगा। जो स्मार्टफोन मे शानदार परफॉरमेंस के लिए प्रोसेसर को ऑप्टिमाइज करने का काम करेगा |स्मार्टफोन की गेमिंग और परफॉरमेंस के बारे में भी बताया गया है। OnePlus का दावा है कि फोन फूल रिजॉल्यूशन पर गेम चलाने पर भी Genshin Impact में 59.7 FPS का फ्रेम रेट सपोर्ट कर सकता है।
OnePlus Ace 3 Pro: Display
स्मार्टफोन में 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और एक इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.78-इंच BOE S1 कर्व्ड-एज डिस्प्ले दिया गया है।
OnePlus Ace 3 Pro: camera
फोन के रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस लगाया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
Processor
स्मार्ट फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है|
OnePlus Ace 3 Pro: Storege
स्टोरेगे करने के लिए स्मार्टफोन मे LPDDR5x रैम UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ देखने को मिलने वाला है ।
OnePlus Ace 3 Pro:Battery
स्मार्टफोन मे 6,100mAh सपोर्ट दिया गया है, और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है|
अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में पानी से बचाव वाली IP65 रेटिंग,सेफ़्टी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर,दुअल सिम 5G,Wifi7,ब्लूटूथ V5.4 पर काम करता है |ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्रॉयड 14 लटेस्ट ColorOS पर काम करता है|
Specification
6.78-इंच BOE S1 कर्व्ड-एज डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट
24GB रैम
1TB स्टोरेज
50MP+8MP+2 ultrawide फ्रन्ट 16MP कैमरा
6100mAh बैटरी
100W wiredफास्ट चार्जिंग
एंड्रॉयड 14 ColorOS
IP65 रेटिंग
Price (कीमत)
OnePlus Ace 3 Pro : 12 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज 34,000/- रुपये
OnePlus Ace 3 Pro : 16 जीबी रैम +512 जीबी स्टोरेज 44,999/- रुपये
OnePlus Ace 3 Pro : 24 जीबी रैम +1 टीबी स्टोरेज 53,990 /-रुपये
ये भी पढ़िये :-Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च अब DSLR को भूल जाओ Best फीचर्स के साथ जाने कीमत .
Pingback: Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro Plus सीरीज़ जल्दी होगी भारत मैं लॉन्च जाने फीचर्स | - Newstreks