Huawei Pura 70 Pro : दुनिया का Best कैमरा फोन हुआ लॉन्च जाने फीचर्स.

Huawei Pura 70 Pro

स्मार्टफोन मे 12GB रैम +1TB स्टोरेज के साथ लटेस्ट HiSilicon Kirin 9010 चिपसेट है |जानकारी के अनुसार डिस्प्ले की बात करे तो स्मार्टफोन  में 6.8 का OLED डिस्प्ले है।चार्जिंग की बात करे तो इस मे 100 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा |

Huawei Pura 70 Pro: Display

Huawei Pura 70 Pro Display

स्मार्टफोन  में 6.8 का OLED डिस्प्ले है। इस पर 2844 x 1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन ,120Hzरिफ्रेश रेट, 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। इसके साथ स्क्रीन की सेफ्टी के लिए न्यू जनरेशन का Kunlun ग्लास का उपयोग किया है ।

Huawei Pura 70 Pro: processor

प्रोसेसर की बात करे तो Huawei Pura 70 Pro स्मार्टफोन ने किरोन 9010 चिप के साथ काम करता है। इस चिपसेट में 2.30GHz तक की क्लॉक स्पीड देखने को मिलती है । जबकि ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में मालेून 910 जीपीयू दिया है।

Huawei Pura 70 Pro: Storege

स्टोरेज की बात की जाए तो स्मार्टफोन मे तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है |फोन मे 12GB रैम +512GB स्टोरेज वैरियंट वही दूसरे वैरियंट 12 रैम +256GB स्टोरेज और तीसरे वैरियंट की बात करे तो इसमे 12GB रैम +1TB स्टोरेज मिलेगा |

Huawei Pura 70 Pro: Camera

Huawei Pura 70 Pro Camera

स्मार्टफोन मे कैमरा1/1.3-इंच 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर F1.4-F4.0 के वेरिएबल अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। इसे 35x सुपर मैक्रो और F2.1 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सेल का मैक्रो टेलीफोटो लेंस से जोड़ा गया है। फोन में F2.2 अपर्चर वाला 12.5 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया है। इसके अलावा एक्सडी मोशन इंजन फास्ट मूविंग सब्जेट की तस्वीर लेने में मदद करता है। वहीं, सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Huawei Pura 70 Pro: Battery

Huawei Pura 70 Pro Battery

इस  स्मार्टफोन में 5200 mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यही नहीं फोन में 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

 अन्य फीचर्स

स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट, डुअल सिम 5G, Wifi, ब्लूटूथ, पानी और धूल से बजने के लिए IP68 रेटिंग दी है , इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे।ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो स्मार्टफोन मे HarmonyOS 4.2 पर काम करता है।

Huawei Pura 70 Pro: specifications

6.8 OLED डिस्प्ले
120Hz की रिफ्रेश रेट
HiSilicon Kirin 9010 चिपसेट
12 जीबी रैम
256 जीबी स्टोरेज
50MP+12.5MP+48MP डुअल कैमरा
13MP सेल्फी कैमरा
5200 REmAh बैटरी
100वॉट फास्ट चार्जिंग
IP68 रेटिंग

Huawei Pura 70 Pro: Price in india

Huawei Pura 70 Pro

यह  स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है ।

Huawei Pura 70 Pro: 12 रैम +512GB स्टोरेज की कीमत 63,439 रुपये है |
Huawei Pura 70 Pro: 12 रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 74,978 रुपये है ।
Huawei Pura 70 Pro : 12GB रैम +1TB स्टोरेज की कीमत 92,281 रुपये है ।

ये भी पढ़िये :- IQOO NEO 9 PRO:16 GB रॅम 1TB स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च जाने फीचर्स और कीमत…..

2 thoughts on “Huawei Pura 70 Pro : दुनिया का Best कैमरा फोन हुआ लॉन्च जाने फीचर्स.”

  1. Pingback: Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च अब DSLR को भूल जाओ Best फीचर्स के साथ जाने कीमत . - Newstreks

  2. Pingback: Moto G Stylus 5G बेहद कम कीमत मे हुआ लॉन्च जाने Best फीचर्स और कीमत| - Newstreks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top